उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ पुलिस पर आरोप: पुलिसकर्मी ने ढाबे के बर्तन किये चोरी, वारदात CCTV में कैद

अलीगढ़ पुलिस पर चोरी का आरोप लगा है. यहां एक ढाबे के मालिक ने पुलिस वालों पर उसके ढाबे के बर्तन चोरी करने का आरोप लगाया है. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी.

theft allegation on aligarh police
अलीगढ़ पुलिस ने चुराए बर्तन

By

Published : Jan 7, 2022, 8:47 PM IST

अलीगढ़: खाकी वर्दी और पुलिस का नाम आते ही चोर बदमाश भी वारदात को अंजाम देने से पहले कई बार सोचते हैं और पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही भाग खड़े होते हैं. अलीगढ़ में एक वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यकाल में पुलिसकर्मियों पर ही चोरी करने का आरोप लगा है. चोरी की इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी ढाबा मालिक के पास है.

जानकारी देता ढाबा स्वामी राजेन्द्र कुमार

अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके से अतरौली रोड मंडी के पास स्थित श्री लखीराम फैमिली ढाबे पर चोरी हुई. ये चोरी ढाबे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स सुबह 3:59 बजे ढाबे के बाहर बर्तन चोरी करता नजर आया. ये वीडियो 7 जनवरी का है.

वीडियो में दिख रहा है कि ढाबे के बाहर एक पुलिस की गाड़ी आकर रुकती है और उसमें से एक पुलिसकर्मी उतरता है. वो ढाबे के एक तखत के नीचे रखे कुछ बर्तन निकाल कर पुलिस जीप में रख लेता है. इसके बाद पुलिस की जीप वहां से चली जाती है.

अलीगढ़ में थाना कोतवाली छर्रा

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद के चलते दो परिवारों में संघर्ष, एक की मौत


अलीगढ़ पुलिस पर आरोप लगाने वाले ढाबा स्वामी राजेन्द्र कुमार ने कहा कि बाहर तख्त के नीचे भगोने रखे हुए थे. उनको पुलिसकर्मी चोरी कर ले गए. इस मामले पर थाना प्रभारी से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. ढाबे के सामने पुलिस की गाड़ी रुकी थी. एक सिपाही बर्तन चुरा रहा था और वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. थाने में शिकायत की गयी है. चोरी की इस हरकत से अलीगढ़ पुलिस शर्मसार हो गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details