अलीगढ़ : जिला प्रशासन लगातार भू-माफिया (land mafia) के खिलाफ शिकंजा कसने की बात कहता रहा है. सरकार ने भी भू-माफिया के लिए अलग से एंटी भू -माफिया टीम का गठन किया. हालांकि जमीनी स्तर पर प्रशासन की कोई भी कवायद इन भूमाफिया के सामने बौनी (dwarf) साबित हो रही है. यही कारण है कि दो करोड़ से ज्यादा की जमीन पर उनका कब्जा होने और एक साल का समय बीत जाने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
अलीगढ़ के खैर तहसील के थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Express-way) के नजदीक बेशकीमती जमीन पर भू-माफिया लगातार कब्जा जमाते नजर आ रहे हैं. इस बीच प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ दिखाई दे रहा है.
पूरा मामला अलीगढ़ के खैर तहसील के थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के करीब का है. यहां स्वास्थ्य विभाग की तीन बीघा से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. टप्पल के समीप स्वास्थ्य विभाग को सरकारी जमीन अलॉट (government land allotment) हुई थी जो की खतौनी में भी दर्ज है.
इसे भी पढ़ेःशाहजहांपुर: भू माफियाओं पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन चलाएगा विशेष अभियान
मौजूदा समय में जमीन की कीमत करीब दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है. वहीं, इस समय स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर माफिया के कब्जा करने की शिकायत गांव के ही कुछ लोगों ने उप जिलाधिकारी खैर से 2020 में की थी. एक साल बीत जाने के बाद भी उप जिलाधिकारी खैर ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
सूत्रों की मानें तो कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को सफेदपोश नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है. अगर जल्द ही उनसे जमीन से कब्जा नहीं छुड़वाया गया तो उनका मनोबल बढ़ता जाएगी. अब देखना होगा कि मौजूदा उपजिलाधिकारी केबी सिंह इस मामले पर किस तरीके से कार्रवाई अमल में लाएंगे.
उप जिलाधिकारी खैर केबी सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है. इसे जल्द खाली कराया जाएगा. बताया कि पहले क्या हुआ था, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मौजूदा समय में यदि भू-माफिया ने कब्जा किया है तो इसे जल्द खाली करवाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप