अलीगढ़. जिले के अतरौली तहसील के कंपोजिट मॉडल स्कूल का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. अहमदपुरा अतरौली के कैंपस में एक कुत्ता दूध पी रहा है. वहीं, दूसरी वीडियो में कुत्ता दूध पीने के बाद क्लास रूम में शिक्षक की टेबल के नीचे आराम फरमा रहा है, जहां बच्चे पढ़ रहे हैं. वीडियों बुधवार का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए बीएसए ने टीचर को सस्पेंड कर दिया गया.
बता दें कि, जैसा कि प्रावधान है कि बुधवार को मिड डे मील वितरण में बच्चों के दूध देने का प्रावधान है. हालांकि असलियत में अधिकतर विद्यालयों में दूध वितरण नहीं किया जाता. बच्चों को खाने में केवल तहरी वितरित की जा रही है. ऐसे में जब वीडियो वायरल हुआ तो, अफसरों ने मामले का संज्ञान लिया. बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका ने बताया है कि सरकारी स्कूल में कुत्ते को दूध पिलाने वाले टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. अगर कुत्ता उस टीचर का पालतू भी है, तो बच्चों के बीच में इस तरह कुत्ते का घूमना खतरनाक भी साबित हो सकता है.