अलीगढ़: जिले के थाना महुआ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में ग्राम प्रधान निधि ने करीब 6 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. इन कैमरों को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान पति बंटी ने स्थानीय पुलिस से की है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है.
अलीगढ़ SSP कलानिधि नैथानी (Aligarh SSP Kalanidhi Naithani) द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाया जा रहा है. जिसकी वजह से जनपद के शहरी और ग्रामीण इलाकों के गली-मोहल्लों में सीसीटीवी (Aligarh CCTV camera broken) कैमरे लगाए हैं, ताकि जनपद में होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सके. त्रिनेत्र ऑपरेशन (Aligarh SSP Trinetra campaign) को भी बदमाशों ने खुली चुनौती दी है.
जिले के धनीपुर ब्लॉक के सिकंदरपुर मछुआ गांव की कल्पना सिंह ग्राम प्रधान हैं. पिछले वर्ष गांव में अपराध रोकने के लिए कल्पना सिंह द्वारा गांव के मुख्य मार्गों पर 6 से अधिक सीसीटीवी कैमरे सरकारी खर्चे से लगवाए गए थे. जिससे कि गांव में किसी भी तरीके की कोई अपराधिक घटना ना हो पाए. आरोप है, कि गुरुवार की देर रात गांव के ही हिमांशु द्वारा सीसीटीवी कैमरे (Aligarh CCTV camera broken) तोड़ दिए गए हैं और कैमरा में यूज होने वाली वायर को चोरी कर लिया गया है. कैमरा तोड़ते हुए की लाइव घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.