अलीगढ़:यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Gupta 'Nandi') बुधवार को अलीगढ़ सर्किट हॉउस में मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि 15 साल से मुसलमानों को डरा धमकाकर सपा और बसपा वोट लेती रही हैं.
मुसलमानों का इन दोनों पार्टियों ने कोई विकास नहीं किया. मुस्लिम समाज से लोग बस पंचर बनाते रहे, सपा (Samajwadi Party) और बसपा (Bahujan Samaj Party) ने यही किया है. हम लोगों ने प्रदेश में मुस्लिम बच्चों को शिक्षित करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश उड्डयन का हब बन रहा है.
यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी ने यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भी आग उगली. उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने बेटे अखिलेश यादव को टीपू सुल्तान बना दिया. यूपी की राजगद्दी उनको सौंप दी. अखिलेश यादव ने लैपटॉप पर वीडियो गेम खेलकर पूरे 5 साल बिता दिए. समाजवादी पार्टी के शासनकाल में गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गयी थी. मुस्लिम वोट लेने के लिए उल्टे सीधे बयान दिए जाते हैं.