अलीगढ़ : जिले के थाना जवां क्षेत्र के अंतर्गत दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अवैध संबंध का विरोध करने पर अपनी मां का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे के छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे. जिसका विरोध करने पर बेटे ने 65 वर्षीय अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी बेटा घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार. पुलिस ने मृतका के छोटे बेटे की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक मृतका लौंगश्री पत्नी बलवंत सिंह उम्र 65 वर्ष थाना जवां क्षेत्र से छलेसर गांव की निवासी थी. बुधवार रात्रि को उसके बेटे ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. लोंगश्री के तीन बेटे हैं, बड़ा बेटा चरणसिंह दिल्ली में रहता है और छोटे दो बेटे देवप्रकाश और ओमपाल मां के साथ रहते हैं. जिसमें आरोपी बेटा देवप्रकाश की शादी नहीं हुई थी. छोटे बेटे ओमपाल की शादी हो चुकी थी. देवप्रकाश के छोटे भाई ओमपाल की पत्नी शीला से उसके अवैध संबंध हो गए थे. जिसका मां हमेशा विरोध करती थी. बताया जा रहा है कि यही कारण था कि आरोपी बेटे देवप्रकाश ने अपनी वृद्ध मां की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी.
एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया बेटे ने मां की हत्या कर दी है. मृतका के छोटे बेटे ओमपाल ने एक लिखित तहरीर दी है कि उनकी पत्नी ओमपाल की पत्नी और भाई ने मिलकर उनकी मां की हत्या कर दी है. इसके संबंध में थाना जवां में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसमें ओमपाल की पत्नी से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़: अवैध संबंध का विरोध करने पर बेटे ने की मां की हत्या - अलीगढ़ में बेटे ने की मां की हत्या
अलीगढ़ जिले में एक युवक ने अवैध संबंध का विरोध करने पर अपनी मां की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे के अपने छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे, जिसका विरोध करने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![अलीगढ़: अवैध संबंध का विरोध करने पर बेटे ने की मां की हत्या aligarh news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:23:38:1593698018-up-ali-02-murder-vis-byte-10052-02072020191631-0207f-02929-763.jpg)
बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
मेरी मां की हत्या हो गई है. यह हत्या मेरी पत्नी और मेरे भाई ने की है. मेरी पत्नी और मेरे भाई के आपस में गलत संबंध थे. हत्या करने की वजह यही है. मां घर पर रहती थी देखभाल करती थी, इसी वजह से उसको मार दिया.
- ओमपाल, मृतका का छोटा बेटा