अलीगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसके साथ ही अलीगढ़ के ताला कारोबारियों में खुशी की लहर है. व्यापारियों ने कहा कि पहले दिल्ली से अलीगढ़ माल आने में 3 से 4 घंटे लगते थे. अब केवल एक घंटा लगेगा पहले ट्रांसपोर्ट महंगा पड़ता था और अब सस्ता होगा. अब विदेशों में माल भेजने में आसानी होगी.
ट्रांसपोर्टर ललित गुप्ता ने कहा कि मैं पिछले 30 वर्षों से यह कारोबार कर रहा हूं. मेरा काम कूरियर और कार्गो का है. पीएम मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है. हमारा दिल खुश हो गया, अब हम लोग जो ट्रांसपोर्ट के जरिए दिल्ली में माल भेजते थे, उसमें बहुत दिक्कत आती थी. अब अपने राज्य में सारी चीजें होंगी तो अच्छा रहेगा. मुझे उम्मीद है कि हमें जेवर में एयरपोर्ट से फायदा (Jewar International Airport benefits) होगा.
ताला कारोबारी कमल कटारा ने कहा कि हमारे यहां ताले के स्पेयर और मोटो लॉक का कारोबार होता है. ये हमारा पुश्तैनी काम है. अब जेवर में एयरपोर्ट बनने से हमारा सबसे बड़ा फायदा होगा. हमारा 70% हार्डवेयर एक्सपोर्ट होता है. बाहर से पहले जो सामान आता था, उसे दिल्ली से अलीगढ़ आने में 3 से 4 घंटे का समय लगता था. इसके साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है.
कई ट्रांसपोर्टर अलीगढ़ आने में परेशानी महसूस करते थे और अलीगढ़ आने की अपेक्षा गुजरात जाना ज्यादा पसंद करते थे. यूपी में बहुत तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. अलीगढ़ में सड़कें बन रही हैंम और हाईवे का निर्माण हो रहा है. इसकी वजह से कनेक्टिविटी बहुत अच्छी हो गई है. जेवर में एयरपोर्ट एयरपोर्ट बनने से सबसे बड़ा फायदा हमारा ये होगा कि अब एक से डेढ़ घंटे में कोई भी सामान अलीगढ़ आ सकता है और यहां से वापस जा सकता है.