उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

स्नातक की परीक्षा में फेल हुई छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सड़क पर लगाया जाम

अलीगढ़ में वार्ष्णेय महाविद्यालय की बीए और बीएससी की 50 प्रतिशत से ज्यादा छात्राएं परीक्षा में फेल हो गयीं. इसके विरोध में छात्राओं ने कॉलेज के सामने जाम लगा दिया. जाम की वजह से उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

protest-after-50-pc-ba-bsc-students-of-shree-varshney-college-aligarh-failed-in-exams
protest-after-50-pc-ba-bsc-students-of-shree-varshney-college-aligarh-failed-in-exams

By

Published : Oct 11, 2021, 4:01 PM IST

अलीगढ़: शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित वार्ष्णेय महाविद्यालय की स्नातक की छात्राओं का आक्रोश उस वक्त फूट पड़ा. यहां की बीए-बीएससी की करीब 50 प्रतिशत से ज्यादा छात्राएं परीक्षाओं में फेल हो गयी थी. इनकी मांग पर यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से नाराज छात्राओं ने सोमवार को एटा-दिल्ली मार्ग पर कॉलेज के सामने जाम लगा दिया. छात्राओं ने आगरा यूनिवर्सिटी से उनकी कॉपियों की फिर से जांचने की मांग की है.

अलीगढ़ में प्रदर्शन करती छात्राएं

सोमवार को वार्ष्णेय कॉलेज की बीए और बीएससी की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल करीब 15 दिन पहले इन छात्राओं का रिजल्ट आया था, जिसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा छात्राएं फेल हो गयी थीं. इनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे नाराज छात्रों ने कॉलेज के सामने एटा-दिल्ली मार्ग पर जाम लगा दिया. इसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वाराणसी में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय
बीए की छात्रा गुंजन गुप्ता ने बताया कि आगरा यूनिवर्सिटी के एक टीचर ने सारी छात्राओं को फेल कर दिया. हम यह जानना चाहते हैं कि सारे विद्यार्थी अच्छा पेपर करके आए थे, फिर उनको क्यों फेल कर दिया गया. हमारी कॉपियों को ठीक से चेक नहीं किया गया है. रोड हमने इसलिए जाम की, क्योंकि हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही थी. इसके लिए हमने दो दिन पहले एक ज्ञापन भी दिया था, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. हमको आश्वासन मिले हुए 15 दिन हो गए हैं. हमारी मांग है कि हमारी कॉपियां फिर से जांची जाएं.


बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति सिंह ने बताया कि हम यूनिवर्सिटी में भी एप्लीकेशन देकर आए थे. वहां बोला गया कि प्रिंसिपल सर से मिलो. उनको भी एप्लीकेशन दे दी और इस बारे में फोन पर भी सबको बताया. आज तक कुछ नहीं हुआ. मजबूरी में हम लोगों को सड़क पर जाम लगाना पड़ा. इतनी धूप में हमें भी सड़क पर बैठने का शौक नहीं है. हमारी मांग है कि सभी छात्राओं को पास किया या हमारी कॉपियां दोबारा चेक की जाएं.

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की कोर्ट में हुई पेशी, रिमांड मांगे जाने पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

वहीं मौके पर पहुंचे सीओ द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कुछ छात्राओं ने छर्रा पुल के सड़क पर प्रदर्शन किया था. इनकी कुछ मांग हैं, जिनको उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details