अलीगढ़: जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र (Thana Akrabad Area) के कस्बा कौड़ियागंज में जुमा की नमाज के बाद कौड़ियागंज के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर शांति पूर्वक प्रोटेस्ट निकल रहे थे. बिना परमिशन के प्रोटेस्ट मार्च निकालने पर पुलिस ने उन्हें रोका तो पुलिस पर पथराव कर दिया. बचाव में पुलिस ने भी लाठी चार्ज की. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पातल भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस तलाश कर रही है.
नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर प्रोटेस्ट मार्च इसे भी पढ़ेंःप्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद बवाल, चले ईंट-पत्थर, सहारनपुर में 21 गिरफ्तार
पूरे प्रदेश में अलर्ट के बाद अलीगढ़ शहर में तो दुकानें बंद कर विरोध दर्ज कराया गया. वहीं, मुस्लिम इलाकों में सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. अकराबाद के कौड़ियागंज इलाके में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. इसी दौरान इलाका पुलिस ने प्रोटेस्ट निकल रहे लोगों को रोका. इस पर प्रोटेस्ट निकालने वालों ने पथराव कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गये. वहीं, पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज की, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई.
एसएसपी कला निधि नैथानी (SSP Kala Nidhi Naithani) ने बताया कि शहर में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के अकराबाद के कौरियागंज में कुछ लोगों ने प्रदर्शन की कोशिश की, जिसे पुलिस ने बलपूर्वक नाकाम कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप