उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ में शार्प शूटर प्रवीण बजौता की 1 करोड़ की संपत्ति जब्त - सम्पत्ति जब्तीकरण अभियान

अलीगढ़ में पुलिस ने टॉप टेन का शूटर प्रवीण बजौता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहतव कार्रवाई करते हुए एक करोड़ की संपत्ति जब्त करली है.पुलिस ने हार्डकोर क्रिमिनल की श्रेणी में रख कर कार्यवाही की है.

etv bharat
प्रवीण बजौता की संपत्ति जब्त

By

Published : Jun 1, 2022, 10:52 PM IST

अलीगढ़:जिले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने टॉप टेन का शूटर प्रवीण बजौता की एक करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. प्रवीण बजौता ने प्रदेश के बड़े सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड को अंजाम दिया था. अलीगढ़ पुलिस ने हार्डकोर क्रिमिनल की श्रेणी में रख कर कार्यवाही की है. पुलिस ने भी प्रवीण बजौता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है.


शातिर अपराधी एवं माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में हत्यारोपी अभियुक्त प्रवीन बजौता द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति (बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये) गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन जब्त की गई है. प्रवीन बजौता टप्पल का रहने वाला है. पुलिस ने बुधवार को ग्राम बाजौता में 0.343 हेक्टेयर भूमि जब्त कर ली है.


यह भी पढ़ें-यूपी STF के हत्थे चढ़ा गोल्ड मेडलिस्ट शराब तस्कर

गौरतलब है कि एसएसपी कला निधि नैथानी ने पूर्व में ही जघन्य अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था. इसके क्रम में गैंगस्टर अधिनियम थाना सिविल लाइन बनाम प्रवीन बजौता के तहत कार्यवाही करते हुए अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया है.


विदित है कि इससे पूर्व अपराधियों एवं माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे सम्पत्ति जब्तीकरण अभियान (property confiscation drive) में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अब तक कुल करीब 80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. कार्यवाही लगातार जारी है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details