उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ: मां की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार - aligarh latest news

अलीगढ़ जिले में बीते दिनों अपनी मां की हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक सहित इस हत्या में शामिल बहू को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है.

aligarh news
हत्यारोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2020, 5:12 PM IST

अलीगढ़: अवैध संबंध का विरोध करने पर मां की हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को थाना जवां के छलेसर गांव में एक युवक ने अपनी मां की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कासिमपुर मोड़ छेरत वन चेतना केन्द्र के पास से आरोपी पुत्र व छोटे भाई की पत्नी को पिलोना बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. छोटे पुत्र ओमपाल ने मुदकमा दर्ज कराया था.

पुत्र ने मां को उतारा मौत के घाट
जिले के जवां थाना क्षेत्र के छलेसर निवासी देव प्रकाश का अपने भाई की पत्नी से अवैध संबंध था. जिसका विरोध करने पर उसने अपनी मां लौंगश्री देवी को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात में छोटे भाई ओमपाल की पत्नी शीला भी शामिल थी. दरअसल मां लौंगश्री देवी, देव प्रकाश व शीला के अवैध संबंध का आए दिन विरोध करती थीं. इसको लेकर अक्सर विवाद भी होता था. तभी देव प्रकाश और शीला ने मां को मारने की योजना बनाई.

दोनों ने मिलकर रची साजिश
देव प्रकाश ने बताया कि शीला ने उसे रुपये दिए थे और नशे की दवा लाने के लिए कहा था. इस योजना के तहत जब छोटा भाई ओमपाल बहन के घर गया था. तब देव प्रकाश और शीला ने मिलकर मां के खाने में नशे की दवा मिलायी और जब मां सो गई तो गुरुवार को रात के ढाई बजे योजना के अनुसार अपनी मां की चाकू से गला काटकर मार दिया. आरोपी देव प्रकाश की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

मां की हत्या के मामले में छोटे भाई ओमपाल ने ही थाना जवां में देव प्रकाश व पत्नी शीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. घटना के बाद दोनों फरार थे. लेकिन पुलिस ने शनिवार को आरोपी देव प्रकाश और शीला को पिलोना बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details