अलीगढ़: इन सभी योजनाओं के चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एक दिन पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए अलीगढ़ पहुंचेंगे. खैर के अंडला में डिफेंस कॉरिडोर की नींव रखी गई है. यहां उद्यमियों को प्लाट भी आवंटित कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में डिफेंस कॉरिडोर के तहत रक्षा उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा.
इसके साथ ही पीएम मोदी राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का लोकार्पण मूसेपुर गांव में जाकर करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को देखते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा प्रधानमंत्री के आने से पहले पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. वहीं धनीपुर हवाई पट्टी का निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे. जल्द ही अलीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होने वाली है.
बड़ी योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर, सांकरा पुल, अलहदादपुर का मिनी स्टेडियम सहित सहित 63 परियोजनाओं को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के नाम करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए हैलीपैड और बैरिकेडिंग फाइनल किया जा रहा है. टेंट आदि व्यवस्था के लिए लखनऊ की संस्था को फाइनल किया गया है. इस मामले में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है. हालांकि अभी तक शासन की ओर से मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है.