उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को पहुंचेंगे अलीगढ़, विश्वविद्यालय का करेंगे लोकार्पण - aligarh news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे. इस दौरान वह डिफेंस कॉरिडोर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय और धनीपुर हवाई पट्टी का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

pm narendra modi will visit aligarh on september 14
pm narendra modi will visit aligarh on september 14

By

Published : Sep 7, 2021, 3:57 PM IST

अलीगढ़: इन सभी योजनाओं के चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एक दिन पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए अलीगढ़ पहुंचेंगे. खैर के अंडला में डिफेंस कॉरिडोर की नींव रखी गई है. यहां उद्यमियों को प्लाट भी आवंटित कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में डिफेंस कॉरिडोर के तहत रक्षा उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा.

इसके साथ ही पीएम मोदी राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का लोकार्पण मूसेपुर गांव में जाकर करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को देखते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा प्रधानमंत्री के आने से पहले पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. वहीं धनीपुर हवाई पट्टी का निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे. जल्द ही अलीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होने वाली है.

बड़ी योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर, सांकरा पुल, अलहदादपुर का मिनी स्टेडियम सहित सहित 63 परियोजनाओं को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के नाम करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए हैलीपैड और बैरिकेडिंग फाइनल किया जा रहा है. टेंट आदि व्यवस्था के लिए लखनऊ की संस्था को फाइनल किया गया है. इस मामले में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है. हालांकि अभी तक शासन की ओर से मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है.

14 सितंबर के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी हुई है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मीटिंग में अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग, जनपद के नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण, मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी और एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई.

इस बैठक में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी परियोजना के शिलान्यास पर चर्चा की गई. इस वीवीआईपी कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने भी अलीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने बताया कि वीवीआइपी ड्यूटी के दौरान सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों एवं दायित्व का पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वीवीआइपी कार्यक्रम को लेकर साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, जल निकासी व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details