अलीगढ़:गुटबाजी को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गंभीर में फायरिंग हुई. इसमें एक पूर्व छात्र घायल हो गया. घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वारदात थाना सिविल लाइन के एएमयू कैंपस के अंदर डक प्वाइंट पर हुई थी.
वारदात के बारे में जाकारी देता अरमान का दोस्त शाहिद घायल पूर्व छात्र का नाम अरमान है और वो बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. अरमान इस समय रेडियो कॉलोनी में रहता है. देर शाम वो चाय पीकर चुंगी से जकरिया मार्केट की तरफ से जा रहा था. तभी मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज नौशाद अली ने रोक लिया. आईकार्ड चेक करने के बाद चौकी इंचार्ज तो चले गये. लेकिन पहले से खड़े लोगों ने उसे घेर लिया. आरोप है कि अरशद, अबरार, बाबर, सादिक, हमजा सहित चार अन्य लोगों ने उसको घेर लिया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे.
अचानक विवाद बढ़ गया और उन्होंने अरमान पर हमला बोल दिया और उसको गोली मार दी और कई हवाई फायर भी किए. एक गोली अरमान की पीठ में लगी. इसके बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गये. अरमान को उसके दोस्तों ने जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया. डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दहेज देना स्वीकार करने के बाद भी पीड़ित के खिलाफ नहीं चलाया जा सकता केस: हाईकोर्ट
अरमान के दोस्त शाहिद ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने कैंपस के अंदर रोका था. जब अरमान ने बताया कि वो छात्र है तो चौकी इंचार्ज ने उसको छोड़ दिया था. जब चौकी इंचार्ज चले गये. तो कुछ लोगों ने फायरिंग की. गोली अरमान के पीठ में लगी. थाने में तहरीर दी गयी है. वहीं थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी श्वेतांभ पाण्डे ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (aligarh muslim university) परिसर में गोली चली थी. जिसमें बाहरी व्यक्ति को गोली लगी है. जिन लोगों ने गोली मारी है, वो भी बाहरी हैं. वारदात की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. श्वेतांभ पाण्डे ने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है.