अलीगढ़: जिले में दुकानदारों के टैक्स न देने पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के प्रतिष्ठित श्मशाद मार्केट की 40 से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया गया है. पिछले 50 सालों से श्मशाद मार्केट किताबों का मुख्य बाजार रहा है. लेकिन बुधवार की सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो तालों पर सील देख चौक गए.
नगर निगम ने सील की दुकानें. दुकानदार कह रहे हैं कि वे मार्केट के मालिक को टैक्स देते रहे हैं. ये दुकानें ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस की है. यह ट्रस्ट के तहत संचालित है. नगर निगम ने 31 मार्च तक इन्हें हाउस टैक्स, वाटर टैक्स व ड्रेनेज टैक्स जमा करने की मोहलत दी थी. लेकिन 27 तारीख को ही दुकानों पर सील लगा दी गई. श्मशाद मार्केट में पिछले 50 सालों में यह पहली घटना हुई है. जब मार्केट की अधिकांश दुकानों पर नगर निगम ने ताला ठोक कर सील लगा दिया. दुकानदारों का कहना है कि दुकान खोलने जब सुबह आए तो सील लगी हुई थी. शमशाद मार्केट किताबों के लिए जाना जाता है.
नगर निगम के टैक्स अधिकारी अजीत राय ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस पर 984000 रुपये का टैक्स बकाया था. हालांकि तीन लाख का पेमेंट कर दिया गया. लेकिन अभी भी 634000 रुपये का टैक्स बकाया है. अजीत राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग चल रही है. इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि दुकानदार किराएदार है. भवन स्वामी अगर टैक्स नहीं देते हैं तो प्रॉपर्टी सील करने का नगर निगम को अधिकार है और उसी के तहत कार्रवाई की गई है.