अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन किया और कहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने बिल्कुल सही कहा है अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी है. ये हमारे एजेंडे में है. इसमें क्या बुराई है. हमारा हिन्दुत्व का दैवत्य स्थान है. कृष्ण भगवान हमारे सबके भगवान है और वही एक ऐसे भगवान हैं, जिन्होंने हस्तलिखित गीता बनाई है.
उन्होंने कहा कि इस पर देश चलता है, प्रदेश चलता है और विश्व चल रहा है. इसलिए मथुरा की बारी कोई अतिश्योक्ति नहीं है, बिल्कुल सही कहा है. उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में जो भी हमारे दैवीय स्थान, जिन्होंने हमारे भगवानों पर कब्जा किया हैं, उनसे हम जबरिया ले लेंगे. मथुरा में हिन्दुत्व का दैवैय स्थान है.
ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि हिन्दुओं के आराध्य देव हैं भगवान कृष्ण, इसलिए कोई बलि चढ़ानी पड़े, हम बलि चढ़ाने को तैयार रहते हैं. हिन्दुस्तान में कनवर्टेड मुसलमान हैं. यहां असली मुसलमान कोई है ही नहीं. असली मुसलमान अरब में हैं. ये तो हम में से ही हैं, हमारे ही भाई हैं, ये सब मानेंगे. ये सब हमारे साथ कार सेवा करेंगे.