उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हिंदुत्व पर ठाकुर रघुराज सिंह ने किया मौर्य का समर्थन, कहा- आराध्य हैं कृष्ण, बलि चढ़ाने के लिए तैयार हैं हम - raghuraj singh supports keshav prasad maurya

अलीगढ़ में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह हिंदुत्व के मुद्दे पर खुल कर बोले. वो यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करते नजर आए.

raghuraj singh supports keshav prasad maurya
raghuraj singh supports keshav prasad maurya

By

Published : Dec 1, 2021, 9:39 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन किया और कहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने बिल्कुल सही कहा है अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी है. ये हमारे एजेंडे में है. इसमें क्या बुराई है. हमारा हिन्दुत्व का दैवत्य स्थान है. कृष्ण भगवान हमारे सबके भगवान है और वही एक ऐसे भगवान हैं, जिन्होंने हस्तलिखित गीता बनाई है.

जानकारी देते राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह

उन्होंने कहा कि इस पर देश चलता है, प्रदेश चलता है और विश्व चल रहा है. इसलिए मथुरा की बारी कोई अतिश्योक्ति नहीं है, बिल्कुल सही कहा है. उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में जो भी हमारे दैवीय स्थान, जिन्होंने हमारे भगवानों पर कब्जा किया हैं, उनसे हम जबरिया ले लेंगे. मथुरा में हिन्दुत्व का दैवैय स्थान है.

ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि हिन्दुओं के आराध्य देव हैं भगवान कृष्ण, इसलिए कोई बलि चढ़ानी पड़े, हम बलि चढ़ाने को तैयार रहते हैं. हिन्दुस्तान में कनवर्टेड मुसलमान हैं. यहां असली मुसलमान कोई है ही नहीं. असली मुसलमान अरब में हैं. ये तो हम में से ही हैं, हमारे ही भाई हैं, ये सब मानेंगे. ये सब हमारे साथ कार सेवा करेंगे.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत राजस्थान के बेरोजगारों की करुण पुकार...प्रियंकाजी दर्शन दे दो


उन्होंने मदरसे के बयान पर कहा कि जिन्हें ज्ञान नहीं है, देश के विषय में, प्रदेश के विषय में, विश्व के विषय में ज्ञान नहीं है, वह एफआईआर दर्ज करा रहे हैं. सनातन धर्म ही धर्म है. विश्व में कोई और धर्म है ही नहीं, बाकी सब पंथ हैं. अब उनको जानकारी नहीं है, तो नो नॉलेज विद् आउट कॉलेज वाले लोग हैं, तो मैं कहां तक पढ़ाउंगा उन्हें. उन्हें अपनी राजनीति करनी है. उन्हें अपना वोट बैंक मुस्लिम मानना है, तो मानते रहें. हम तो हिन्दुत्व की भावना से काम करने वाले लोग हैं और हमने तो हमेशा कहा भी है जो हिन्दुत्व की बात करेगा, वही देश में राज करेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details