अलीगढ़: जिले के खैर थाना क्षेत्र के गांव अहरौला में कुछ दबंग एक महिला के घर के सामने बैठ कर शराब का सेवन कर रहे थे. दबंगो ने महिला से शराब पीने के लिए पानी और गिलास मांगा, लेकिन महिला ने गिलास व पानी देने से मना कर दिया. इससे नाराज दबंगों ने महिला के घर में घुस कर उसकी और बेटी की जमकर पिटाई कर दी.
मां- बेटी दोनों की हालत नाजुक होने पर अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया है. पीड़ित मां-बेटी ने खैर थाना पहुंचकर पिटाई करने वाले पड़ोसी नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर का संज्ञान लेते हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
गांव अहरोला निवासी हरपाल (पीड़ित महिला का पति) के ने गांव के ही दबंग नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसकी पत्नी और बेटी घर में अकेली थी. गांव के ही रहने वाले नामजद दबंग युवक उसके मकान के सामने बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. पत्नी और उसकी बेटी को घर में अकेला देख शराब पीने के लिए गिलास और पानी मांगा.
जिस पर उसकी पत्नी ने युवकों को शराब पीने के लिए गिलास और पानी देने से इनकार कर दिया. इससे गुस्साए युवक जबरन उसके घर में घुस गए और उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए जमीन पर गिरा कर लात घूसों से मारपीट करने लगे. मां की चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर में मौजूद बेटी अपनी मां को बचाने के लिए पहुंच गई. मां को बचाने के लिए पहुंची उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया. मां और बेटी की चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग युवक मौके से भाग गए.