उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त की बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा, दलित समाज ने किया हंगामा - स्थानीय हिंदू संगठनों

जलाली क्षेत्र के खिटकारी गांव में रविवार को  अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने से दलित समाज आक्रोशित हो गया. लोग मौके पर जमा हो गए और प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर हंगामा कर दिया.

etv bharat
शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त की बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा

By

Published : Mar 13, 2022, 5:34 PM IST

अलीगढ़:जनपद के थाना छर्रा क्षेत्र के जलाली में अभी मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि जलाली क्षेत्र के खिटकारी गांव में रविवार को अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने से दलित समाज आक्रोशित हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, मौके पर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे.

बताया जा रहा है कि खिटकारी गांव में असामाजिक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. इसके बाद जाटव समाज में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर हंगामा कर दिया.

शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त की बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा

इसे भी पढ़ेंःआगरा: बाबा साहेब आबेंडकर की प्रतिमा हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस ने कराई मरम्मत

जलाली क्षेत्र संवेदनशील इलाका है और अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद दलित समाज में आक्रोश व्याप्त है. इलाके में हंगामे के बाद मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. इसके पहले भी शनिवार को जलाली में मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर मामला तूल पकड़ लिया था. मौके पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया और लाठी-डंडे लेकर के प्रदर्शन किया.

इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन के साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष भी पहुंचे थे. वहीं, जिले के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझाया. उसके बाद वे लोग शांत हुए. पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. स्थानीय लोगों ने शनिवार को बाजार भी बंद किया था. बताया जा रहा है कि गैर संप्रदाय के युवक ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया. वहीं, रविवार को अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद फिर से माहौल फिर गरमा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details