अलीगढ़: शहर के 21 चौराहों पर भजन और हनुमान चालीसा बजाने के लिए लाउडस्पीकर लगवाने की तैयारी ABVP ने की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री बल्देव चौधरी सीटू इसके लिए लोगों से चंदा मांग रहे हैं. शहर के 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगवाने की अनुमति के लिए ABVP कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एडीएम सिटी राकेश पटेल को पत्र सौंपा.
जानकारी देते एबीवीपी पूर्व प्रदेश मंत्री बल्देव चौधरी एडीएम सिटी राकेश पटेल ने कहा कि इस मामले को लेकर वो उच्च अधिकारियों से बात करेंगे. नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बल्देव चौधरी ने लाउडस्पीकर के लिए चंदा इकट्ठा करने के अभियान की शुरुआत मंगलवार को अचलताल स्थित अचलेश्वर मंदिर से की.
अलीगढ़ में हनुमान चालीसा के लिए लाउडस्पीकर लगवाने के लिए बल्देव चौधरी ने खुद 5,100 रुपये चंदे के डिब्बे में डाले. उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक घर से 10 रुपये की मदद ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- जाने क्यों अब मनरेगा में धांधली नहीं कर पाएंगे जनप्रतिनिधियों और अफसरों के रिश्तेदार
लाउडस्पीकर 19 अप्रैल को लगाए जाएंगे. इसके लिए शहर में प्रमुख धर्मस्थल या सामाजिक संगठनों के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. यहीं से लाउडस्पीकर पर भजन और हनुमान चालीसा बजाया जाएगा. लाउडस्पीकर रोज़ सुबह और शाम को तय समय पर बजाया जाएगा. जरूरत होने पर प्रशासन भी इन लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसी सूचना को प्रसारित करने के लिए कर सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप