उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़: शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, दारोगा सहित दो महिला सिपाही घायल - liquor smugglers attack on police team

यूपी के अलीगढ़ जिले में शराब तस्कर को जगन को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव किया गया है. इसमें दारोगा सहित दो महिला कांस्टेबल घायल हो गईं. वहीं तस्कर जगन पुलिस के चंगुल से फरार हो गया.

घायल दारोगा.
घायल दारोगा.

By

Published : Jul 17, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 1:02 PM IST

अलीगढ़: वांछित शराब तस्कर जगन को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर पथराव किया गया है. इसमें एक दारोगा और दो महिला कांस्टेबल घायल हो गई हैं. इन्हें छर्रा के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना थाना दादों क्षेत्र के सांकरा इलाके की है.

हमले की जानकारी देते स्थानीय निवासी.

अलीगढ़ पुलिस जिले भर में वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. वहीं वांछित चल रहे शराब तस्करी के मामले में जगन को पकड़ने के लिए थाना दादों और थाना पाली मुकीमपुर की पुलिस देर रात पहुंची थी. इस टीम में सांकरा के चौकी इंचार्ज नीलेश और एसआई हरिकेश यादव, दो महिला सिपाही समेत एक दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते शराब तस्कर जगन को पकड़ लिया था और उसे गाड़ी में बिठाकर ले जा रहे थे. तभी अचानक जगन के समर्थक आ गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस टीम पर पथराव के दौरान शराब तस्कर जगन पुलिस की चंगुल से फरार हो गया. इस घटना में दारोगा हरिकेश के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अतरौली के क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि पुलिस शराब तस्करी के आरोपी को पकड़ने गई थी. इस दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया. इसमें दारोगा और दो महिला सिपाही घायल हो गई हैं. इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सांकरा गंगा के किनारे के क्षेत्र में कच्ची शराब सप्लाई की जा रही है. इससे ग्रामीण खासा नाराज है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: नवविवाहिता ने जहर खाकर दी जान, प्रेमी सिपाही पर लगा आरोप

Last Updated : Jul 17, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details