अलीगढ़: वांछित शराब तस्कर जगन को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर पथराव किया गया है. इसमें एक दारोगा और दो महिला कांस्टेबल घायल हो गई हैं. इन्हें छर्रा के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना थाना दादों क्षेत्र के सांकरा इलाके की है.
अलीगढ़ पुलिस जिले भर में वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. वहीं वांछित चल रहे शराब तस्करी के मामले में जगन को पकड़ने के लिए थाना दादों और थाना पाली मुकीमपुर की पुलिस देर रात पहुंची थी. इस टीम में सांकरा के चौकी इंचार्ज नीलेश और एसआई हरिकेश यादव, दो महिला सिपाही समेत एक दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते शराब तस्कर जगन को पकड़ लिया था और उसे गाड़ी में बिठाकर ले जा रहे थे. तभी अचानक जगन के समर्थक आ गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए.