उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ में धर्म संसद से पहले साध्वी अन्नपूर्णा भारती को मिली जान से मारने की धमकी - अलीगढ़ में धर्म संसद

अलीगढ़ में साध्वी अन्नपूर्णा भारती को धमकी मिली है. जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गयी. उन्होंने कहा कि मुझे मौत का डर नहीं है.

threat to sadhvi annapurna bharti
threat to sadhvi annapurna bharti

By

Published : Jan 3, 2022, 4:50 PM IST

अलीगढ़:जिले में धर्म संसद को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस आयोजन से जुड़ी निरंजनी अखाड़ा की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती को जान से मारने की धमकी मिली है. धर्म संसद को लेकर कार्ड जारी कर दिए गए हैं. यह धर्म संसद सनातन हिंदू सेवा संस्थान 22-23 जनवरी को रामलीला मैदान में करा रहा है.

जानकारी देते निरंजनी अखाड़ा की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती

अलीगढ़ में धर्म संसद से पहले महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने हिंदू धर्म को बदनाम किया, लेकिन अब इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धर्म सांसद को लेकर मीडिया में गलत तरीके से ट्रॉयल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मीडिया में बताया जा रहा है कि धर्म संसद में एक समुदाय के लोगों को मारने की बात कही जा रही है. इस धर्म संसद में पूरे भारत से संत आकर अपने विचार रखते हैं. संतों की जो परेशानियां होती है, उनको उठाया जाता है. जो समस्या राजनीति स्तर पर नहीं उठती है, उसको धर्म संसद में उठाया जा रहा है.

द्वितीय सनातन धर्म संसद का आमंत्रण कार्ड

साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सुझाव देना गलत नहीं है. हिंदुत्व समाप्ति की ओर जा रहा है. इसको खत्म करने के लिए जेहादी लगे हुए है. ऐसे में अपने आप को सशक्त बनाने की जरूरत है. साध्वी ने कहा कि अगर हम लड़कियों को सुरक्षित रखने के लिए कटार बांटते हैं, तो लोग हंगामा खड़ा कर देते हैं. मेरे ऊपर केस दर्ज हो रहे हैं .

द्वितीय सनातन धर्म संसद का आमंत्रण कार्ड

उन्होंने कहा कि जब से धर्म संसद हुई है. उसके बाद से व्यक्तिगत फोन पर गालियां, बदतमीजी हो रही है. हमारा समाज चुप बैठा है. अब मैं किस समाज से गुहार लगाऊं. मुझे फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई. लोगों की हिम्मत देखिए और मेरा हिंदू समाज चुप बैठा है. मैं धमकी को लेकर में जिला प्रशासन को 10 शिकायतें दे चुकी हूं. मुझे मृत्यु का भय नहीं है. मैं रहूं या ना रहूं, लेकिन हिंदू समाज में जागृति लाऊंगी.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले- सपा के बिजली फ्री देने के दावे से भाजपा को करंट लग गया है

धर्म संसद को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. इस बार धर्म संसद में वर्तमान राजनीति में संतों की भूमिका पर चर्चा होगी. सनातन हिंदू सेवा संस्थान की तरफ से 14 जनवरी को खिचड़ी भोज, महादान कार्यक्रम, बगलामुखी महायज्ञ होगा. खिचड़ी भोज का कार्यक्रम नौरंगाबाद स्थित सनातन भवन में होगा. इसके बाद 22 और 23 जनवरी को सनातन धर्म संसद होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details