अलीगढ़:जिले में धर्म संसद को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस आयोजन से जुड़ी निरंजनी अखाड़ा की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती को जान से मारने की धमकी मिली है. धर्म संसद को लेकर कार्ड जारी कर दिए गए हैं. यह धर्म संसद सनातन हिंदू सेवा संस्थान 22-23 जनवरी को रामलीला मैदान में करा रहा है.
अलीगढ़ में धर्म संसद से पहले महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने हिंदू धर्म को बदनाम किया, लेकिन अब इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धर्म सांसद को लेकर मीडिया में गलत तरीके से ट्रॉयल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मीडिया में बताया जा रहा है कि धर्म संसद में एक समुदाय के लोगों को मारने की बात कही जा रही है. इस धर्म संसद में पूरे भारत से संत आकर अपने विचार रखते हैं. संतों की जो परेशानियां होती है, उनको उठाया जाता है. जो समस्या राजनीति स्तर पर नहीं उठती है, उसको धर्म संसद में उठाया जा रहा है.
साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सुझाव देना गलत नहीं है. हिंदुत्व समाप्ति की ओर जा रहा है. इसको खत्म करने के लिए जेहादी लगे हुए है. ऐसे में अपने आप को सशक्त बनाने की जरूरत है. साध्वी ने कहा कि अगर हम लड़कियों को सुरक्षित रखने के लिए कटार बांटते हैं, तो लोग हंगामा खड़ा कर देते हैं. मेरे ऊपर केस दर्ज हो रहे हैं .