अलीगढ़: अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आए एक बच्चे में जापानी बुखार की पुष्टि हुई, जिसके बाद इलाज शुरू किया गया, हालांकि, बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. शुक्रवार शाम को बच्चे की हालत और बिगड़ गई. शानिवार को उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई. इस घटना के बाद अलीगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. CMO नीरज त्यागी ने सैम्पलिंग के निर्देश दिए हैं.
जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार से 6 महीने के मासूम की मौत, अलीगढ़ में रेड अलर्ट - गांव भवानीपुर खैरू
बदायूं के दहगवां ब्लॉक क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू निवासी शमशाद के 6 महीने के बेटे अदनान की 23 जुलाई को तबीयत बिगड़ गई थी.
इसे भी पढ़ेंःवन ट्रिलियन इकॉनमी के लिए यूपी में अनंत संभावनाएं : सीएम योगी आदित्यनाथ
बदायूं के दहगवां ब्लॉक क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू निवासी शमशाद के 6 महीने के बेटे अदनान की 23 जुलाई को तबीयत बिगड़ गई थी. परिवार वालों ने बच्चे को पहले गांव के किसी झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया, जहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, बल्कि बच्चे की हालत और बिगड़ने लगी थी.
जांच में मासूम बच्चे को जापानी इंसेफेलाइटिस पाॅजेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप