अलीगढ़: शहर के गांधी पार्क थाना के दुबे पड़ाव चौराहे पर बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया. 5 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश की चलते गुरुवार देर रात करीब 3 बजे एक मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें घर के अंदर सो रहे करीब 9 लोग मलबे में दब गए. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
स्थानीय लोगों की मदद से पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं इस हादसे में पीड़ित परिवार के पालतू कुत्ता की मलबे में दबकर मौत हो गई.
हादसे के बाद मकान स्वामी राहुल गुप्ता ने बताया बिल्डिंग पुरानी थी, जिसकी मरम्मत नहीं करवा पाए. बारिश की वजह से मकान भरभरा कर गिर गया, इसमें उनका कुत्ता दबकर मर गया. बता दें कि करीब 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे परिवार को सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
अलीगढ़ में बीते 5 दिन से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं. बारिश के चलते पूरे शहर में जगह-जगह पानी लगा हुआ है. बारिश की वजह से डीएम इंद्र विक्रमसिंह ने भी बीते 21 सितंबर से 24 सितंबर तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूल बंद करने के निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःयूपी में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल