अलीगढ़: जिले में किसानों की शिकायतों के निस्तारण के लिए कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी के निर्देश पर खाद्य नियंत्रक ने मण्डल व जनपद स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित किए हैं, जिनके हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं. गेहूं खरीद से संबंधित शिकायत होने पर किसान कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
लॉकडाउन के दौरान अलीगढ़ के किसानों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी - aligarh news
अलीगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं. अब फोन पर संबंधित अधिकारी समस्या का तुरंत समाधान करेंगे.
कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी
इन नंबरों पर करें संपर्क
- मंडलीय कंट्रोल रूम व खाद्य नियंत्रक अलीगढ़- 0571-2510480
- जिला खाद्य विपणन अधिकारी अलीगढ़- 0571-2512824
- जिला खाद्य विपणन अधिकारी एटा- 9557643628, 05742-238735
- जिला खाद्य विपणन अधिकारी हाथरस- 8868808133, 9870674194
- जिला खाद्य विपणन अधिकारी कासगंज- 9627735799, 05744-247007
Last Updated : May 16, 2020, 11:12 PM IST