उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सेल्फी लेते समय मॉल की चौथी मंजिल से गिरी युवती, इलाज के दौरान मौत - मॉल की चौथी मंजिल से गिरी युवती

अलीगढ़ के ग्रेट वैल्यू मॉल में एक युवती सेल्फी लेते समय चौथी मंजिल से गिर गई. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

मॉल की चौथी मंजिल से गिरी युवती
मॉल की चौथी मंजिल से गिरी युवती

By

Published : May 3, 2022, 10:40 PM IST

अलीगढ़ : थाना महुआ खेड़ा इलाके की ग्रेट वैल्यू मॉल में घूमने आयी युवती सेल्फी लेते समय अचानक चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. आज ईद के दौरान मॉल में काफी चहल कदमी थी. दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार ग्रेट वैल्यू मॉल में परिजनों के साथ घूमने आई थी. ईद के मौके पर माल में भीड़-भाड़ और चहल कदमी थी. नगला देव रहने वाले योगेंद्र सिंह की बेटी 18 वर्षीय बेटी भी परिजनों के साथ माल पहुंची थी. बताया जा रहा है कि युवती सेल्फी लेने के चक्कर में मॉल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. गंभीर घायल अवस्था में लोगों ने युवती को दीन दयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

जहां इलाज के दौरान घायल युवती ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मॉल में हंगामा कर रहे परिजनों को बमुश्किल शांत कराया. जिले के आलाधिकारी भी घटना की सूचना मिलने के मौके पर पहुंच गए. युवती के परिजनों ने मॉल की सुरक्षा व्यवस्था और अनियमितताओं को लेकर मॉल परिसर में जमकर हंगामा काटा.

यह भी पढ़ें-अलीगढ़ : ईद के पकवान बनाते समय खौलते दूध में झुलसे दो बच्चे

क्षेत्राधिकारी द्वितीय मोहसिन खान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. युवती चौथी मंजिला इमारत पर किसके साथ पहुंची थी और सेल्फी लेते समय उसके साथ कौन था. इसकी जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details