अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक वीरेश यादव (Former MLA Viresh Yadav) ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. 25 साल पुराने 307 के मामले में कोर्ट में उपस्थित न होने के कारण कुर्की का नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद अतरौली से सपा के पूर्व विधायक वीरेश यादव (Former SP MLA from Atrauli) ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. इस दौरान कोर्ट परिसर में उनके सैकड़ों समर्थकों की भीड़ लगी रही. कचहरी परिसर में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी. वीरेश यादव समाजवादी पार्टी से तीन बार विधायक रह चुके हैं. इस बार 2022 के विधान सभा चुनाव में कल्याण सिंह के पुत्र संदीप सिंह ने उन्हें हराया है.
पूर्व विधायक वीरेश यादव को एमपी-एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वीरेश यादव के खिलाफ 25 साल पुराने दो अलग-अलग मुकदमे कोर्ट में चल रहे थे. कोर्ट ने गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे लेकिन कोर्ट में हाजिर न होने पर कुर्की का आदेश दिया गया था. इसके बाद वीरेश यादव खुद ही कोर्ट में सरेंडर हो गए. एमपी-एमएलए की कोर्ट ने पूर्व विधायक को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है. वहीं, पूर्व विधायक वीरेश यादव के अधिवक्ता की ओर से दाखिल बेल अर्जी पर 9 मई की सुनवाई तिथि निश्चित की गई है.
इसे भी पढ़ेंःललितपुर कांड: पीड़िता से जिला अस्पताल में मिले अखिलेश यादव