उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ में अंधाधुंध फायरिंग में दो युवकों को लगी गोली, इलाके में मची भगदड़ - मर्डर के मकसद

अलीगढ़ में उस्मान पाड़ा क्षेत्र में कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे. तभी बाइक सवार तीन युवक आए और दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे वहां भगदड़ मच गई.

Etv Bharat
हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग

By

Published : Sep 20, 2022, 1:12 PM IST

अलीगढ़:जिले में सोमवार देर रात थाना देहली गेट इलाके के उस्मान पाड़ा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमलावार फायरिंग कर फरार हो गए. इस दौरान दो युवक घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि उस्मान पाड़ा क्षेत्र में कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे. तभी बाइक सवार तीन युवक आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें नसीर और नदीम गोली लगने से घायल हो गए. नसीर को चार गोलियां लगी हैं. वहीं, नदीम को एक गोली पैर में लगी है. इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़े-लापता साबुन व्यापारी की गाड़ी में मिली लाश, परिजनों में कोहराम

घायल नसीर ने बताया कि, वह उस्मान पाड़ा में खड़ा था. इस दौरान उसे पीछे से गोली मार दी गई. नसीर ने बताया कि, रात के अंधेरे में वह हमलावर को देख नहीं सके. वही नदीम ने बताया कि, अंधेरे में हमलावर गोली मार कर फरार हो गए. नदीम ने बताया कि, किसी से कोई रंजिश नहीं है. न ही किसी से कोई पुराना विवाद है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हमलावर मर्डर के मकसद से आये थे..

यह भी पढ़े-शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details