अलीगढ़:जिले में सोमवार देर रात थाना देहली गेट इलाके के उस्मान पाड़ा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमलावार फायरिंग कर फरार हो गए. इस दौरान दो युवक घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि उस्मान पाड़ा क्षेत्र में कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे. तभी बाइक सवार तीन युवक आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें नसीर और नदीम गोली लगने से घायल हो गए. नसीर को चार गोलियां लगी हैं. वहीं, नदीम को एक गोली पैर में लगी है. इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.