उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़: आवारा पशुओं से किसान परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - अलीगढ़ में आवारा पशुओं से किसान परेशान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इगलास विधानसभा क्षेत्र में किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि सरकार सिर्फ हमें गुमराह कर रही है. आवारा पशु हमारी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और सरकार हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है.

आवारा पशुओं से किसान परेशान.

By

Published : Oct 21, 2019, 5:54 AM IST

अलीगढ़: इगलास विधानसभा क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं द्वारा खेत में नुकसान करने सेे काफी परेशान हैं. यह विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य है. इसी वजह से इस विधानसभा क्षेत्र को मिनी छपरौली के नाम से भी जाना जाता है. राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल होने की वजह से अन्य पार्टियों पर चुनावी मैदान में हार-जीत पर असर पड़ सकता है.

आवारा पशुओं से किसान परेशान.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद अब चुनावी मैदान में भाजपा से राजकुमार सहयोगी, बसपा से अभय कुमार बंटी और कांग्रेस से उमेश कुमार दिवाकर प्रत्याशी है. इस विधानसभा चुनाव की हार-जीत में जाट बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से किसानों का अहम रोल रहेगा.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: कमलेश तिवारी हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे हिंदू संगठन
कीरतपुर गांव निवासी किसान ओमप्रकाश का कहना है कि विधायक बढ़िया होना चाहिए जो काम करे. गोवंश और भैंस खेतों में नुकसान कर रहे हैं. गोशाला भी बना दी गई है, लेकिन इसमें कोई व्यवस्था नहीं है. दो हजार रुपये आ रहे थे, वह भी नहीं आए. ट्यूबवेल के बिल दोगुने कर दिए गए हैं. बिजली भी काट दी जाती है.

जानें, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह का कहना है कि किसानों पर हर तरह से संकट है. सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया है और वोट इगलास विधानसभा में मांग रहे हैं. हमारे खेतों की फसलों को गाय और सांड उजाड़ रहे हैं, लेकिन सरकार कोई भी इंतजाम नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी के परिजनों से मिलने सीतापुर जाएंगे अजय कुमार 'लल्लू'
उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में कितने गलत कानून बनाए हैं. लाइसेंसी बंदूक के पहले 1ं5 रुपये जाते थे, अब 1500 रुपये जाते हैं. सरकार ने ठगी का धंधा शुरू कर दिया है. जनता सरकार से बहुत दुखी है. किसान वोट का फैसला बटन के टाइम पर करेंगे. मैंने खुद फैसला नहीं किया कि वोट कहां देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details