उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ में किसान की हत्या, सिर में कई गोलियां मारने के बाद फरार हुए हमलावर

सोमवार को अलीगढ़ में किसान की हत्या का मामला सामने आया. हमलावर किसान को गोलियां मारने के बाद फरार हो गये. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है.

अलीगढ़ में किसान की हत्या
अलीगढ़ में किसान की हत्या

By

Published : Dec 6, 2021, 7:32 PM IST

अलीगढ़: खेत पर काम करने गये किसान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या (Farmer Murder in Aligarh) कर दी. बताया जा रहा है कि किसान फसल में पानी डालने के लिए खेत पर गया था. वहीं हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

जानकारी देतीं खैर क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ

स्यारौल निवासी करीब 57 वर्षीय किसान लोकेन्द्र की हत्या का मामला सामने आया है. किसान के बेटे ने अलीगढ़ टप्पल थाना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है. परिजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने सुराग जुटाने की कोशिश की. वारदात थाना टप्पल के रायपुर इलाके में हुई.


किसान लोकेन्द्र रायपुर घरबरा में स्थित खेतों में पानी डालने के लिए गए थे. वहीं काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर बेटे विष्णु ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की. किसान का मोबाइल स्विच ऑफ था. इसके बाद विष्णु ने खेत पर जा कर देखा, तो उसको अपने पिता लोकेन्द्र का शव खून से लथपथ मिला. इसके बाद विष्णु ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी. विष्णु ने पुरानी रंजिश में हत्या किये जाने की आशंका जताई है. उसने पुलिस से हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- जानिए गुरुकुल से संस्कृत शिक्षा लेकर IPS बने डीके ठाकुर कैसे कर रहे हैं अपराध नियंत्रण के लिए काम

किसान लोकेंद्र के भाई मुकेश ने बताया कि हमारी 11 बीघा जमीन है. लोकेंद्र खेत में काम करने गए थे. गांव में हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है, लेकिन हो सकता है कि कोई रंजिश मान रहा हो. अब पुलिस तहकीकात कर रही है. खैर क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि लोकेन्द्र का शव खेत में मिला.

मामले में जांच जारी है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि किसान के सिर में कई गोलियां मारी गई हैं. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही गोलियों की संख्या के बारे में पता चल सकेगा. परिजनों नें अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस का दावा है कि रायपुर में किसान की हत्या का जल्द खुलासा किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details