अलीगढ़: यहां हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा महासचिव मुनकाद अली बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पहले जो काम 100-200 रुपए में हो जाता था. अब वहीं काम दो हजार रुपये में हो रहा है. इसीलिए दो हजार रुपये का नोट भाजपा सरकार ने बनवाया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 में बसपा की सरकार बनाने के लिए जी जान से जुट जाएं.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बसपा महासचिव मुनकाद अली उन्होंने कहा कि इस देश में आजादी दिलाने मे प्रत्येक समाज के लोगों का योगदान है. लोगों ने सोचा था कि इस देश में आजादी की जिंदगी जिएंगे. देश में अधिकार मिलेंगे और इज्जत और सम्मान के साथ बराबरी का दर्जा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अफसोस है कि 74 साल की आजादी के बाद लोगों का हाल ऐसा है. बसपा महासचिव मुनकाद अली ने कहा कि गरीब और ज्यादा गरीब हो गया और अमीर और ज्यादा अमीर होते जा रहे हैं. देश के अंदर 10 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनके पास आवास नहीं है. वो अपनी रात सड़क के किनारे या रेलवे प्लेटफार्म पर गुजारते हैं.
मुनकाद अली ने कहा कि कुछ लोग ने देश की आजादी का फायदा उठाया. जिनके पास बड़ी-बड़ी कोठी और महल हैं. वह अपने घर में जानवर और कुत्ता भी पालते हैं, तो उनके लिए भी बेडरूम बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इसी बात की लड़ाई लड़ रही है. जिनके पास बड़े-बड़े महल है, उनसे कोई एतराज नहीं है लेकिन जो 10 करोड़ लोग घर से बेघर है. इनको घर मिलना चाहिए. मुनकाद अली ने कहा कि केंद्र की सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दी है कि किसान भुखमरी के कगार पर हैं.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: मृतकों के परिजनों को कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकारों ने दिए एक-एक करोड़ के चेक
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने कहा कि छर्रा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी तिलक राज को बनाया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हमारे प्रत्याशी जीतेंगे और बहन मायावती की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी.