उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले, नगरीय जीवन को 'गुड से ग्रेट' बनाने का काम कर रहे - ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

अलीगढ़ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि योगी सरकार एक रोडमैप के जरिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन बिलियन डॉलर बनाने की राह पर चल रही हैं. नगरीय जीवन को 'गुड से ग्रेट' बनाने का काम किया जा रहा है.

Etv bharat
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले, नगरीय जीवन को 'गुड से ग्रेट' बनाने का काम कर रहे

By

Published : Jul 18, 2022, 5:08 PM IST

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि वह योगी सरकार के 100 दिनों के काम से पूर्णता: संतुष्ट हैं. किसानों का 50% बिजली बिल माफ करने पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. योगी सरकार एक रोडमैप के जरिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन बिलियन डॉलर बनाने की राह पर चल रही हैं. नगरीय जीवन को 'गुड से ग्रेट' बनाने का काम किया जा रहा है.

किसानों के लिए नलकूप कनेक्शन महंगा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई देने की बेहतर व्यवस्था योगी सरकार में हुई है. इससे पहले यह व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में बिजली की सबसे ज्यादा आपूर्ति करने के ऐतिहासिक काम में बिजली कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है. अलीगढ़ में बढ़े हुए हाउस टैक्स के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जनता को इससे जल्द राहत मिलेगी.

अलीगढ़ में यह बोले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा.

उन्होंने बताया कि सरकार एक रोडमैप के जरिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन बिलियन डॉलर बनाने की राह पर चल रही हैं. आने वाले 5 सालों में इस दिशा में आगे बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि सभी बड़ी और महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय से पूरा किया जाएगा. किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में भी काम हो रहा है. हमारे नगर स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक हों, इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. नगरों का जीवन श्रेष्ठ बनाने का काम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पिछले 3 महीने में अभूतपूर्व काम हुए हैं. आने वाले 5 सालों में इस राज्य को नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में विकसित करेंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में ऐसे उपभोक्ता थे जिन्होंने कभी बिजली का बिल नहीं दिया था और ऐसे करीब 12 लाख उपभोक्ताओं से बिल जमा करवाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस साल गर्मी लंबी पड़ी है और बिजली की खपत भी बढ़ गई है. बिजली की मांग बढ़ी और इसकी आपूर्ति भी ज्यादा करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि इस बार रिकॉर्डतोड़ बिजली का उत्पादन किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार 36% बिजली का ज्यादा उत्पादन किया गया है. ऊर्जा उत्पादन करने की इकाइयों की उत्पादन क्षमता पिछले साल 66% थी, इस बार यह क्षमता बढ़कर 80% हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details