अलीगढ़: सोमवार को धान के खेत में 8 वर्षीय बच्ची की लाश मिली. सुबह बच्ची पढ़ने के लिए स्कूल गई थी. स्कूल के बाद घर नहीं पहुंचने पर घर वालों को चिंता हुई. खोजने पर बच्ची का शव खेत में मिला. यहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया. डीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला थाना टप्पल थाना क्षेत्र का है. यहां आठ साल की बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर धान के खेत में मिला. बताया जा रहा है कि धान के खेत में पानी भरा हुआ था. पुलिस के अनुसार बच्ची के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का असली कारण पता चलेगा. बच्ची की मौत बाद से गांव में हालात तनावपूर्ण हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.