उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप शुरू, मंदिर-मस्जिदों में टीके लगवाने के लिए धर्म गुरुओं की बैठक - अलीगढ़ में धर्मगुरुओं की बैठक

अलीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप शुरू कर दिए गए हैं. शुक्रवार से मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. अलीगढ़ सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय ने इसे लेकर धर्म गुरुओं के साथ बैठक की.

अलीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
अलीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

By

Published : Dec 10, 2021, 6:39 PM IST

अलीगढ़:वैक्सीनेशन प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग नए-नए प्रयोग कर रहा है. हाल ही में राशन की दुकानों पर वैक्सीनेशन की अनिवार्यता का फैसला किया गया था. अब शुक्रवार से मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के साथ ही अलीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप भी शुरू किए गए हैं.

जानकारी देते अलीगढ़ सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय

सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय ने कैंप कार्यालय मलखान नगर में धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 31 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी हैं. इनमें 21 लाख लोगों कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 10 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सभी धर्म गुरुओं से अपील की गई है कि वे लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. इसके लिए कैम्प भी धर्मस्थलों पर लगाने की सुविधा दी जा रही है.


इस बैठक में आये मस्जिद के मौलवी अलताफ ने कहा कि वो खुद वैक्सीन लगवा चुके हैं और नमाज के दौरान वैक्सीनशन के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. नमाज के बाद मस्जिदों से वैक्शीनेशन कराने का ऐलान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मस्जिदों से ये भी बताया जाएगा की वैक्सीन लगवाने का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. मस्जिदों से अफवाहों को रोकने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सीएम योगी पहुंचे, 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का किया ऐलान

गौरव महाराज ने कहा कि मदिरों में वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया जायेगा. सीएमओ डॉ. आनंद ने बताया कि वैक्शीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए धर्म गुरुओं से अपील की गयी है. लोगों में अब भी भ्रांति फैली है. इसे खत्म करने के लिए धार्मिक गुरुओें के साथ बैठक की गयी. अलीगढ़ सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय ने कहा कि मंदिरों और मस्जिदों में सभी जगह एनांउसमेंट किये जा रहे हैं. कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहं हैं. इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ डब्लूएचओ के लोग भी शामिल हैं.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details