अलीगढ़ :बीते दिनों जमात में शामिल हुए इमरान की पहली और दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद गोविंद नगर और फैज मस्जिद के एक किलोमीटर दायरे सील कर दिया गया था. अब कोरोना पॉजिटिव मरीज इमरान की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
डीएम सीबी सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज इमरान की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अब कोरोना से पीड़ित कोई मरीज नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जमात में शामिल हुए इमरान की पहली और दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. फिरोजाबाद निवासी इमरान लॉकडाउन के बाद फैज मस्जिद में रह रहा था.