अलीगढ़:वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार योजनाएं ला रही है. ऐसे में भूमि संरक्षण विभाग की तरफ से खेत तालाब योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है. इस योजना के तहत किसान अपने खेत में 3 मीटर गहरा तालाब खुदवा सकते हैं और उसमें मछली पालन करके पैसा कमा सकते हैं. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर तालाब के पानी को सिंचाई के उपयोग में भी ला सकते हैं.
आखिर क्या है यह योजना
- 22 x20 गुना के 3 मीटर गहरा आकार का तालाब खोदा जाएगा.
- जिसके बाद तालाब में मछली पालन कर के किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं.
- इस योजना में अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व लघु सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है.
- एक तालाब पर लगभग एक लाख 5 हज़ार का खर्च है.
- इसमें 50 फीसदी अनुदान किसान को डीबीटी के माध्यम से दिया जा रहा है.