अलीगढ़: जिले में बच्ची पैदा होने पर सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने और बच्चे चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया. इनके पास से 18 दिन की बच्ची मिली. पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
अलीगढ़ एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि 3 अप्रैल को हाथरस में रहने वाली नगीना पत्नी इरशाद ने एक बच्ची को जन्म दिया. गांव में रहने वाली उषा नाम की महिला ने नगीना को बताया कि सरकार योजना चला रही है. सरकार बेटी पैदा होने पर महिलाओं को एक लाख रुपये मदद के रूप में दे रही है. उषा ने नगीना को नेहा और साधना सिंह से मिलाया, जो महिला मलखान सिंह जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स है.
गुरुवार को नगीना अपनी बच्ची को लेकर महिला जिला अस्पताल में तैनात नर्स नेहा से मिली. नेहा ने कहा कि आपकी बच्ची घर पर पैदा हुई है. इसके जन्म संबंधी प्रमाण पत्र के लिए कुछ अन्य चेकअप करने हैं. इसके लिए आपको एक प्राइवेट अस्पताल में चलना होगा. नेहा की बातों पर विश्वास करके नगीना हीरालाल अस्पताल छर्रा पुल जीटी रोड पर आ गई.