उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

व्यवसायी को धमकाया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव, कार्रवाई की मांग

अलीगढ़ में आमिर निशा मार्केट में एक व्यवसायी को धमकी दिए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस थाने पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

bjp workers protest against threat to businessman in aligarh
bjp workers protest against threat to businessman in aligarh

By

Published : Sep 29, 2021, 8:05 PM IST

अलीगढ़:एक दुकानदार को धमकाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. आमिर निशा मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाले अंचित चोपड़ा को आये दिन वहां का पड़ोसी दुकानदार परेशान कर रहा था. अंचित चोपड़ा से ये आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था. इससे तंग आकर दुकानदार ने दो दिन पहले सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने इस पर कार्रवाई नहीं की. बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत किया.

जानकारी देते दुकानदार अंचित चोपड़ा
अंचित चोपड़ा ने बताया कि आमिर निशा मार्केट में सिटी ब्वॉय कलेक्शन के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं. अंकित का कहना है कि किसी ने किसी बात को लेकर रोज पड़ोसी दुकानदार उससे झगड़ा करता है और मार्केट से भगा देने की धमकी देता है. वो अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर गोली मारने की भी धमकी देता है. अंचित ने बताया कि बुधवार को दुकान के बाहर डमी रखने को लेकर पड़ोसी दुकानदार ने उसको धमकी दी. पड़ोसी दुकानदार ने कहा कि यहां दुकान नहीं चलाने देंगे और यहां से हटाकर ही छोड़ेंगे. इस धमकी के बाद से अंकित डरे हुए हैं.
सिविल लाइंस थाने पर प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें- सभी पार्टियों की होगी हार, इस बार यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अजय कुमार लल्लू

इस मामले को लेकर बुधवार को अंचित चोपड़ा के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता भी खड़े हो गए और भाजपा महानगर मंत्री के साथ थाना सिविल लाइन का घेराव किया. भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में आमिर निशा मार्केट पड़ती है. आमिर निशा मार्केट में अंचित की कपड़े की दुकान है. उनको पिस्टल दिखाकर मार्केट से भगाने की धमकी दी जा रही है. अंचित ने इस मामले में 27 तारीख को तहरीर दी थी. लेकिन अभी तक थाना सिविल लाइन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब भाजपा के लोगों ने थाने का घेराव किया, तब थानाध्यक्ष अरविंद गिरी ने कहा कि मामला संज्ञान में है और शाम तक इसमें एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details