अलीगढ़:एक दुकानदार को धमकाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. आमिर निशा मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाले अंचित चोपड़ा को आये दिन वहां का पड़ोसी दुकानदार परेशान कर रहा था. अंचित चोपड़ा से ये आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था. इससे तंग आकर दुकानदार ने दो दिन पहले सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने इस पर कार्रवाई नहीं की. बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत किया.
व्यवसायी को धमकाया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव, कार्रवाई की मांग - उत्तर प्रदेश समाचार
अलीगढ़ में आमिर निशा मार्केट में एक व्यवसायी को धमकी दिए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस थाने पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- सभी पार्टियों की होगी हार, इस बार यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अजय कुमार लल्लू
इस मामले को लेकर बुधवार को अंचित चोपड़ा के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता भी खड़े हो गए और भाजपा महानगर मंत्री के साथ थाना सिविल लाइन का घेराव किया. भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में आमिर निशा मार्केट पड़ती है. आमिर निशा मार्केट में अंचित की कपड़े की दुकान है. उनको पिस्टल दिखाकर मार्केट से भगाने की धमकी दी जा रही है. अंचित ने इस मामले में 27 तारीख को तहरीर दी थी. लेकिन अभी तक थाना सिविल लाइन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब भाजपा के लोगों ने थाने का घेराव किया, तब थानाध्यक्ष अरविंद गिरी ने कहा कि मामला संज्ञान में है और शाम तक इसमें एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.