उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नगर निगम से नाराज भाजपा विधायक बैठी उपवास पर, जानें क्या है मामला

अलीगढ़ में भाजपा विधायक मुक्ता संजीव राजा नगर निगम की सफाई व्यवस्था से नाराज होकर उपवास पर बैठ गईं.

etv bharat
नगर निगम से नाराज भाजपा विधायक बैठी उपवास पर

By

Published : Apr 20, 2022, 3:40 PM IST

अलीगढ़: भाजपा विधायक अपनी ही सरकार की व्यवस्ताओं से नाराज होकर उपवास पर बैठ रहीं हैं. शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सफाई आदि व्यवस्थाएं खराब होने से नाराज हैं. वह आज कंपनी बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर उपवास पर बैठ रहीं हैं.

मुक्ता संजीव राजा ने नगर आयुक्त गौरांग राठी को पत्र लिखकर पेयजल, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सुधारने के लिए कहा था. इसे लेकर शहर विधायक ने 10 दिन पहले नगर आयुक्त गौरांग राठी को पत्र लिखकर शहर में पेयजल और सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए समय दिया था. लेकिन शहर की व्यवस्था जस की तस बनी हुई है. इसके विरोध में शहर विधायक मुक्ता राजा गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास पर आज बैठ रही हैं.

यह भी पढ़ें-Video: आग से घिरे गेहूं के गट्ठरों को बचाने के लिए खेतों में दौड़ पड़े एसपी साहब, सोशल मीडिया पर हुए वायरल

दिए समय में काम पूरा न होने पर शहर विधायक ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उपवास की चेतावनी उन्होंने पहले ही दी थी. इससे पहले भी शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ने नगर आयुक्त गौरांग राठी को पत्र लिखकर नलकूप, ओवरहेड टैंक, हैंडपंप, जल आपूर्ति से संबंधित सूचनाएं मांगी थी. नगर निगम द्वारा विधायक को सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई. शहर विधायक नगर निगम की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में नालों की सफाई, स्वच्छता, कूड़े का उठान, पथ प्रकाश व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. इसके कारण उपवास पर बैठ रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details