अलीगढ़: जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की तस्वीर को हटाने को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू होता जा रहा है. एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर भाजपा नेताओं ने रविवार देर शाम को अनोखा प्रदर्शन किया. भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क थाना इलाके के पुराने रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय में जिन्ना की तस्वीर चस्पा की. भाजपा नेताओं ने कहा कि AMU के यूनियन हॉल में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर जब तक हट नहीं जाती, जब तक इसी तरह से विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मंडल प्रवक्ता शिवांग तिवारी ने कहा कि मैंने शौचालय में जिन्ना की तस्वीर चस्पा की है. क्योंकि जिन्ना की तस्वीर एएमयू के छात्र संघ हॉल में की बजाय शौचालय में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन्ना ने भारत माता के टुकड़े किए, वह भारत का विलेन है. उसकी तस्वीर छात्र संघ हॉल में नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एएमयू से जिन्ना की तस्वीर जल्द से जल्द उतारी जाए. उन्होंने कहा कि जब तक एएमयू से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई जाती तब तक हम ऐसे ही शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.