अलीगढ़ : किसान संगठनों को मजबूत करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जगह-जगह मीटिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को अलीगढ़ में भी किसान संगठनों के साथ मीटिंग की गई. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर टिप्पणी के सवाल पर कहा कि विवादित बयान उन्होंने कोई जानबूझकर नहीं कहा. भाषा का रहता है, हिंदी बोलने की कोशिश की, उन्होंने गलती मान लिया, यह ठीक नहीं है. मेरी हिंदी ठीक नहीं है तो मैं जाकर खुद गलती मान लूंगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा तो नहीं चलने देगी सदन को, भाजपा विपक्ष वालों को चंटेगी और अभी. जिस तरह से एक विपक्षी नेता के साथ में अभद्रता की गई है वह ठीक नहीं है. भाजपा की इंटेंशन होगी कि दूसरे आदमी की बेज्जती करो. राकेश टिकैत ने कहा कि कोई शब्द मुंह से निकल गया और उसने गलती मान ली और उसने कहा कि मैं घर जाकर उनके माफी मांग लूंगा, लेकिन इस बात को बढ़ाना है वह गलत है. इन्हें विकास के कामों पर ध्यान देना चाहिए.
अखिलेश यादव के ओपी राजभर व शिवपाल यादव को पत्र लिखने के सवाल पर कहा कि राजभर तो इधर-उधर चले जाते हैं उन्हें पता लगे कि सत्ता अखिलेश की आ जाएगी तो अखिलेश के साथ आ गए. नहीं आई तो उधर चले गए. शिवपाल यादव का मसला तो उनके घर का रोड़ा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सब में लड़ाई कराएगी. यह जिसके घर में घुस जाएगी लड़ाई करवाएगी. ये भाइयों-भाइयों में लड़ाई करवाएगी. इसको तोड़फोड़ में विश्वास है.