अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराने पहुंचे छात्र का डॉक्टरों से जमकर विवाद हो गया. पहले छात्र ने डॉक्टर से मारपीट की. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने भी छात्र को जमकर पीटा.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 6 August 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, सिंह, और कन्या राशि वालों के लिए लाभदायी दिन
छात्र मुशीर मुरादाबाद का रहने वाला है और एएमयू में बीए की पढ़ाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि मुशीर ने पहले डॉक्टर पर हाथ उठाया. उसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने मुशीर की पिटाई की. इसके बाद उन्होंने मुशीर को सीएमओ कार्यालय में बंद कर दिया. हालांकि प्रॉक्टर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने छात्र को बचा लिया. वहीं इस घटना के विरोध में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. किसी ने इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की देर रात तक मीटिंग हुई और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी. रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन का कहना है कि बीए के छात्र को जूनियर और सीनियर डॉक्टरों से बात करने की तमीज नहीं है. छात्र ने 8 से 10 साल सीनियर डाक्टर के साथ गाली गलौच की थी और उसको देख लेने की धमकी दी. यही नहीं छात्र ने डॉक्टर के साथ हाथापाई भी की थी.