अलीगढ़: इगलास थाना क्षेत्र के संगीला गांव में एक फौजी ने जमीनी विवाद के चलते शिक्षक की हत्या कर दी और उसके भाई पर हमला कर उसे घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल मामला इगलास थाना क्षेत्र केवेसवां चौकी केसंगीला गांव का है.ग्रामीणों ने बताया किमृतक चरन सिंह अपने भाई और एक भतीजे के साथ खेतों मेंघूमने गया था. खेत के पास ही पड़ोस का ही रहने वाला चंद्रवीर फौजी उन्हें मिल गया. ग्रामीणों ने बताया कि चरन सिंह और चंद्रवीर फौजी दोनों के परिवार के बीच पुराने खेत का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
इस दौरान दोनों के बीच बात इतनीबढ़ गई कि चंद्रवीर फौजी ने फावड़े से चरन सिंह के सिर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं अपने भाई को बचानेपहुंचे ओमप्रकाश पर भी फौजी चंद्रवीर ने फावड़े से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया,जिसका जिला अस्पताल मेंइलाज चल रहा है.