उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़: जमीनी विवाद में फौजी ने की शिक्षक की हत्या - जमीनी विवाद में हत्या

अलीगढ़ जिले के संगीला गांव में सेना के एक जवान ने जमीनी विवाद के चलते एक शिक्षक की हत्या कर दी. फौजी ने शिक्षक के भाई पर भी फावड़े से हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.

मृतक के परिजन

By

Published : Apr 2, 2019, 7:34 PM IST

अलीगढ़: इगलास थाना क्षेत्र के संगीला गांव में एक फौजी ने जमीनी विवाद के चलते शिक्षक की हत्या कर दी और उसके भाई पर हमला कर उसे घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल मामला इगलास थाना क्षेत्र केवेसवां चौकी केसंगीला गांव का है.ग्रामीणों ने बताया किमृतक चरन सिंह अपने भाई और एक भतीजे के साथ खेतों मेंघूमने गया था. खेत के पास ही पड़ोस का ही रहने वाला चंद्रवीर फौजी उन्हें मिल गया. ग्रामीणों ने बताया कि चरन सिंह और चंद्रवीर फौजी दोनों के परिवार के बीच पुराने खेत का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

जानकारी देते सीओ

इस दौरान दोनों के बीच बात इतनीबढ़ गई कि चंद्रवीर फौजी ने फावड़े से चरन सिंह के सिर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं अपने भाई को बचानेपहुंचे ओमप्रकाश पर भी फौजी चंद्रवीर ने फावड़े से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया,जिसका जिला अस्पताल मेंइलाज चल रहा है.

मृतक चरन सिंहके बेटे देवेश ने बताया कि मेरे पिता,ताऊजी और उनका लड़का खेत जा रहे थे. तभी वहां पर विपक्षी पार्टी के लोगों नेफावड़े से हमला कर दिया. देवेश ने बताया कि हमला करने वालों मेंचंद्रवीर फौजी, धर्मवीर, छीतर सिंह, मनोज, पुष्पेंद्र, विपिन, नाहर सिंह और सत्यवीर शामिल थे.

इगलास सीओ परशुराम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई, लेकिन तब तक घायल चरन सिंहकी मौत हो गई थी. वहीं उसका भाईओमप्रकाश घायल हो गया था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details