अलीगढ़:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे एएमयू छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर जुमे की नमाज अदा की. छात्र लगातार 33 दिनों से धरना दे रहे हैं. छात्रों ने दुआ मांगी कि देश में अमन रहे और आपसी नफरत खत्म हो. नमाज के दौरान छात्रों ने कहा कि कानून के जरिए सरकार आपस में लड़ाना चाहती है. इसलिए लोग अपने-अपने तरीके से अमन की दुआ करें.
बाबे सैय्यद गेट पर एएमयू छात्र एकत्र हुए और एक साथ जुमे की नमाज अदा की. 15 दिसंबर की घटना के लिए एएमयू कुलपति को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा भी मांगा जा रहा है. छात्रों ने नमाज में दुआ की कि कुलपति रजिस्टार और केंद्र सरकार को अल्लाताला अक्ल दें. सरकार का जो गैर जिम्मेदाराना रवैया है उसे जिम्मेदार बनाएं.