उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CAA PROTEST: बाबे सैय्यद गेट पर AMU छात्रों ने पढ़ी नमाज, अमन-चैन की मांगी दुआ - aligarh muslim university

अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे एएमयू छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर जुमे की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. छात्र लगातार 33 दिनों से धरना दे रहे हैं.

etv bharat
AMU छात्रों ने नमाज अदा की.

By

Published : Jan 18, 2020, 10:09 AM IST

अलीगढ़:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे एएमयू छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर जुमे की नमाज अदा की. छात्र लगातार 33 दिनों से धरना दे रहे हैं. छात्रों ने दुआ मांगी कि देश में अमन रहे और आपसी नफरत खत्म हो. नमाज के दौरान छात्रों ने कहा कि कानून के जरिए सरकार आपस में लड़ाना चाहती है. इसलिए लोग अपने-अपने तरीके से अमन की दुआ करें.

देश में शांति के लिए AMU छात्रों ने नमाज अदा की.

बाबे सैय्यद गेट पर एएमयू छात्र एकत्र हुए और एक साथ जुमे की नमाज अदा की. 15 दिसंबर की घटना के लिए एएमयू कुलपति को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा भी मांगा जा रहा है. छात्रों ने नमाज में दुआ की कि कुलपति रजिस्टार और केंद्र सरकार को अल्लाताला अक्ल दें. सरकार का जो गैर जिम्मेदाराना रवैया है उसे जिम्मेदार बनाएं.

इसे भी पढ़ें- निर्भया केस : एक फरवरी को होगी चारों दोषियों को फांसी, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दोषी पवन

यह प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं होता है. साथ ही साथ कुलपति और रजिस्ट्रार इस्तीफा देकर एएमयू नहीं छोड़ते.
-फैजुल हसन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details