उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने पीएम मोदी को दिया चाय पीने का न्योता

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कई दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है. विश्वविद्यालय के छात्र धरने पर बैठे लोगों को मुफ्त में चाय पिला रहे हैं. इस टी स्टॉल पर मोदी हैशटैग के साथ लिखा है कि 'ये घुमा फिरा के बात ना किया करो, मैं चाय मांगू तो मुझे चाय दिया करो'.

etv bharat
चाय पिलाते एएमयू के छात्र.

By

Published : Jan 23, 2020, 4:56 AM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 38 दिन से CAA और NRC के खिलाफ चल रहे धरने पर अब लोगों को फ्री में चाय पिलाई जा रही है. इस टी स्टॉल पर मोदी हैशटैग के साथ लिखा है कि 'ये घुमा फिरा के बात ना किया करो, मैं चाय मांगू तो मुझे चाय दिया करो'. छात्रों का कहना है कि मोदी जी घुमा फिरा कर कुछ कहने की बजाय सीधे चाय दिया करें.

एएमयू छात्रों ने पीएम मोदी को चाय पीने का न्योता दिया.

एएमयू छात्र चाय पीने के लिए अनूप शहर रोड स्थित ढाबे की तरफ जाते हैं. ठंड में चाय का इंतजाम धरना स्थल पर किया गया है. अब इसी टी स्टॉल पर चर्चा होती है. सभी छात्रों ने पैसा कलेक्ट कर टी स्टॉल को चला रहे हैं. चाय बनाने के लिए छात्रों ने शक्कर, चायपत्ती और दूध का प्रबंध खुद किया है. चाय के साथ बिस्किट, नमक पारा और रस्क भी है.

लंबा चलेगा धरना
छात्र नेता फैजुल हसन ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना लंबा चलेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी को भी निमंत्रण दिया है कि एएमयू की चाय पीयें. उन्होंने कहा कि उनके आने से नफरत खत्म होगी, क्योंकि सीएए और एनआरसी को लेकर केवल नफरत बांटने का काम हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: सोनिया और प्रियंका गांधी पहुंचीं फुर्सतगंज

एएमयू के छात्र इब्राहिम ने कहा कि मोदी जी चाय के नाम पर घुमा फिरा कर बात कहते हैं. मोदी जी ने ट्रिपल तलाक पर कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के साथ हमदर्दी दिखाई, लेकिन शाहीन बाग में बहनों के बुलाने पर प्रधानमंत्री मोदी जी नहीं गए. आखिर हमदर्दी कहां गई? उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है. आजादी के समय देश में रहने वाले मुसलमानों ने टू नेशन थ्योरी को ठुकराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details