उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

AMU छात्रों की नाराजगी जारी, बकरीद की दावत को ठुकराया - satyapal malik

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से एएमयू में कश्मीरी छात्रों की नाराजगी जारी है. नाराजगी के कारण छात्रों ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की तरफ से दी गई बकरीद की दावत भी ठुकरा दी.

AMU में कश्मीरी छात्रों की नाराजगी के चलते दावत रद्द.

By

Published : Aug 13, 2019, 8:12 AM IST

अलीगढ़:अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से एएमयू में कश्मीरी छात्रों की नाराजगी जारी है. बकरीद के मौके पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को एएमयू में कश्मीरी छात्रों के लिए आयोजित दावत रद्द करनी पड़ी. कश्मीरी छात्रों ने दावत का प्रस्ताव ठुकरा दिया. कश्मीरी छात्रों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, ऐसे में दावत नहीं खा सकते. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की तरफ से दावत देने की बात कही गई थी.

AMU में कश्मीरी छात्रों की नाराजगी जारी.
कश्मीरी छात्रों ने राज्यपाल की दावत ठुकराई
  • सरकार ने इसके लिए संजय पंडित को लाइजनिंग ऑफिसर बना कर भेजा था.
  • छात्रों को जब इस बात की सूचना मिली तो आपस में मंथन कर दावत के बहिष्कार का फैसला लिया.
  • छात्रों का कहना है कि हमारे घरों की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में हम खुशी कैसे मना सकते हैं.
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों की संख्या करीब 900 है.
  • इस समय करीब 400 छात्र एएमयू में मौजूद हैं.
  • अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कश्मीरी छात्रों को कैंपस नहीं छोड़ने की एडवाइजरी जारी की है.
  • कश्मीरी छात्रों की दावत के लिए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक लाख रुपये भी स्वीकृत किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details