उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी ने अलीगढ़ पुलिस को दी तीन परियोजनाओं की सौगात - थाना महुआखेड़ा में आधुनिक कमरे

अलीगढ़ पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने वर्चुअली तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. सीएम ने हॉस्टल, बैरक और विवेचना कक्ष, पुरुष बैरक का उद्घाटन किया .

Etv Bharat
सीएम योगी

By

Published : Aug 24, 2022, 3:17 PM IST

अलीगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से जिले को तीन परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया. लखनऊ से ही मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ के पुलिस विभाग को सौगात दी है. थाना महुआखेड़ा के अनावासीय भवनों, थाना गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष व छेरत पुलिस लाईन में 200 व्यक्तियों के लिये पुरुष बैरक का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ने वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद एटा राजवीर सिंह, भाजपा एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य ऋषिपाल सिंह मौजूद रहे.

डीआईजी दीपक कुमार ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-योगी सरकार के रडार पर नशे के सौदागर, जब्त की जाएगी संपत्ति

बता दें कि थाना महुआखेड़ा में आधुनिक कमरे, स्वागत कक्ष, आगन्तुक कक्ष आदि तैयार किये गये हैं. अग्नि सुरक्षा के लिये फायर एक्स्टिंग्युशर और अन्य उपकरण स्थापित किये गये हैं. वहीं, थाना गंगीरी में आधुनिक कमरे, किचन, शौचालय आदि तैयार किये गये हैं. छेरत पुरुष हॉस्टल में आधुनिक कमरे, मनोरजंन कक्ष, किचन, शौचालय आदि तैयार किये गये हैं. सम्पूर्ण परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण तैयार किया गया है. ताकि, कर्मचारी तनाव मुक्त रह सकें.


यह भी पढ़े-जो सुनील बंसल जाते जाते नहीं कर सके वह धर्मपाल सिंह ने लखनऊ में अपने पहले कदम पर ही कर दिखाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details