अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में इस्लामोफोबिया के खिलाफ छात्रों ने मार्च निकाला. दरअसल देशभर में मुसलमानों के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान एएमयू छात्रों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
सुरक्षा को लेकर बाबे सैयद गेट के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. छात्रों ने इफ्तारी करने के बाद आर्ट फैकल्टी से बाबे सैय्यद गेट तक प्रदर्शन किया. अजान के खिलाफ उठ रही आवाजों को लेकर एएमयू छात्र भी खुलकर सामने आ गए हैं. आये दिन इसे लेकर नफरत भरी बयानबाजी हो रही है. एएमयू के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर पोस्टर बैनर लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
एएमयू छात्र सलमान गौरी ने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मुसलमानों पर निशाना साध रहे हैं. वो कभी मस्जिद को तोड़ने कोशिश कर रहे हैं, तो कभी मस्जिद की मीनारों पर चढ़कर वहां भगवा झंडे फहरा रहे हैं. पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है.