उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अंकिता भंडारी हत्याकांड: AMU छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर की इंसाफ की मांग

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder in Uttarakhand) के मामले में छात्रों ने इंसाफ की गुहार लगाई है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च (AMU students candle march protest) निकाला.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 29, 2022, 9:25 AM IST

अलीगढ़:उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder in Uttarakhand) को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU students candle march protest) के छात्रों ने कैंडल मार्च प्रोटेस्ट किया और सभी छात्रों ने अंकिता को श्रद्धांजलि दी. यह कैंडल मार्च लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बाबा सैयद गेट तक निकाला गया.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया. छात्रों ने ज्ञापन में मांग की है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाकर भाजपा के शासन को खत्म किया जाए. भाजपा के मुख्यमंत्री ने रिजॉर्ट को तोड़कर सबूत मिटाने का काम किया है. छात्रों ने अपने हाथों में पोस्टर और कैंडल लेकर प्रदर्शन किया. पोस्टर में जस्टिस फॉर अंकिता स्लोगन लिखा था. छात्र नेता जैद शेरवानी ने बताया कि हमारी बहन अंकिता भंडारी के साथ दुष्कर्म हुआ और आरोपी भाजपा नेता के बेटे हैं. एएमयू छात्रों ने अंकिता भंडारी को इंसाफ देने की मांग की है.

जानकारी देते एएमयू छात्र
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपियों की पैरवी करने से वकीलों का इनकार, जमानत पर सुनवाई टली

उत्तराखंड (Ankita Bhandari murder in Uttarakhand) के पौड़ी जिले में नांदलस्यू पट्टी स्थित डोभ श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगापुर भोगपुर में वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. ये रिजॉर्ट बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित का था. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी, लेकिन बीती 18 सितंबर को अंकिता रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. वहीं, 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.

पुलिस ने जांच की तो वनंत्रा रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई. रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी. लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता (Receptionist Ankita Bhandari) नहीं थी. इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. तब जाकर तीनों ने राज उगला. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, पुरानी 'कुंडली' खंगाल रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details