उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

एएमयू के 2200 विद्यार्थियों को योगी सरकार ने दिया टैबलेट

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना 2022 उप कुलपति एवं जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को टैबलेट प्रदान किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का सदुपयोग करें.

Etv Bharat
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 5, 2022, 5:27 PM IST

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को तकनीक से जोड़ने के लिए निःशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना शुरू किया है. इसी के तहत शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 2200 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरति किया गया.

एएमयू कुलपति डॉ. तारिक मंसूर ने लाभान्वित विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान युग में सूचना की ताकत ही असली ताकत है. प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की सुरक्षा के साथ उसका सही सदुपयोग करें.

ये भी पढ़ें-जिस जेल में बंद है मुख्तार अंसारी वहां अपराधी ही नहीं, जेल अधीक्षक भी जाने से डरते हैं

कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवा बेहतर दौर से गुजर रहा है. अभिभावकों के साथ ही प्रदेश सरकार विद्यार्थियों की पढ़ाई का पूरा ध्यान रख रही है. राज्य सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा को नई दिशा प्रदान की है. आज के तकनीकी युग में वह शिक्षकों एवं किताबों को नजरअंदाज कतई न करें. दीनी और दुनियावी तालीम में महारत हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार हर कदम पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. अच्छे तालीम की जिज्ञासाएं कभी खत्म नहीं होनी चाहिए.

एएमयू पॉलिटेक्निक असेंबली हॉल में आयोजित निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को स्मृति चिह्न प्रदान देकर उन्हें सम्मानित किया. वहीं प्रोफेसर मुजाहिद बेग ने बुके भेंट कर सम्मानित किया. अब्दुस समद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसिएट प्रोफेसर अनामिका गुप्ता द्वारा किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details