अलीगढ़:जिले के चंडौस कस्बा के पैठ बाजार स्थित एक दुकान के निर्माण को लेकर मंगलवार देर रात पूर्व प्रधान और गांव का दूसरा पक्ष आमने-सामने आ गये. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि, पूर्व प्रधान और उसके बेटे ने दूसरे पक्ष की महिला के साथ अभद्रता और थप्पड़बाजी की. इतना ही नहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता की गयी. सूचना पर अधिकारी कई थानों के फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पूर्व प्रधान के बेटे को भी हिरासत में लिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर लेकर मुकदमे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. पैठ बाजार में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है.
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि पुलिस से अभद्रता करने की भी सूचना मिली थी. इस मौके पर तत्काल अतिरिक्त फोर्स भेज करके स्थिति को कंट्रोल में किया गया. जो आक्रामक पक्ष था, उसके दो व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस समय पूर्ण शांति व्यवस्था कायम है.
पुलिस के मुताबिक, कस्बा चंडौस निवासी गोपाल गुप्ता और पूर्व प्रधान यासीन उर्फ बॉबी के बीच एक दुकान निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. गोपाल अपनी दुकान का निर्माण करा रहा है. इसको लेकर पूर्व प्रधान बबलू पक्ष को शिकायत है कि, निर्माण के चलते उनके घर में धूप और हवा आनी बंद हो जाएगी. पुलिस के मुताबिक गोपाल गुप्ता का आरोप है कि, बबलू प्रधान और उसके बेटे ने इसी विवाद को लेकर उसकी पत्नी के साथ देर शाम को अभद्रता की. विरोध करने पर थप्पड़ मारा.