अलीगढ़: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने मंगलवार को गुफरान नूर को जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया. ये आदेश AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जारी किया है. AIMIM के जिलाध्यक्ष गुफरान नूर ने एक नुक्कड़ सभा में नारा लगवाया था कि दलित मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा. AIMIM ने गुफरान नूर पर इस नारेबाजी को लेकर कार्रवाई की.
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि गुफरान अली को अनाप-शनाप बयानबाजी करने के लिए मना किया गया था. उन्होंने कई बार पार्टी गाइडलाइन का उल्लंघन किया, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और इसी वजह से अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष पद से गुफरान नूर को हटाया गया.
सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर के शहंशाहबाद में जिलाध्यक्ष गुफरान नूर की ओर से 7 जनवरी को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था. वे इस तरह की नुक्कड़ सभा पहले भी कर चुके थे. कई बार विवादित बयान के कारण वो चर्चा में रह चुके हैं. इस चुनाव में वो कोल विधानसभा क्षेत्र के लिए AIMIM से टिकट मांग रहे थे. वायरल हुए वीडियो में वह नारा लगाते दिखे थे. जिलाध्यक्ष जोर से चिल्लाते हुए दिखे थे, दलित-मुस्लिम साथ चलेगा, पब्लिक कहती है, बाबर जैसा राज चलेगा. लोगों की आवाज कम आने पर उन्होंने ये भी कहा था कि आनंद नहीं आ रहा. फिर जोर से नारा लगवाया था.